PATNA: बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी को सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया है. डीआईजी सत्यवीर सिंह को सीबीआई में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. वे 5 वर्षों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे.
बता दें, आईपीएस अधिकारी सत्यवीर सिंह वर्तमान में आतंकवाद निरोधक दस्ता में डीआईजी के पद पर पदस्थापित हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
