बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आंदोलन का किया ऐलान, फार्मासिस्ट की अनिवार्यता का विरोध

बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आंदोलन का किया ऐलान, फार्मासिस्ट की अनिवार्यता का विरोध

PATNA :  बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बिहार सरकार के रवैये के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। बिहार के खुदरा दवा दुकानदारों ने फार्मासिस्ट की अनिवार्यता के नाम पर प्रशासन द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने कहा कि पहले राज्य औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा खुदरा दवा दुकानों के लिए अनुज्ञप्ति धरल्ले से निर्गत किया गया और अब कानून के नाम पर फार्मासिस्ट की उपलब्धता करने के नाम पर भयादोहन एवं प्रताड़ित किया जा रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में 1 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में दवा व्यवसायी एकत्रित होकर शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे और डीएम को ज्ञापन देंगे।

सरकार द्वारा पहल नहीं करने की स्थिति में 1 सितंबर से राज्य के सभी थोक एवं खुदरा दवा दुकानें अनिश्चितकालीन बंद करेंगे।

एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का कोई ठोस समाधान होने तक अब तक संचालित दवा दुकानों के लिए नियम को यथावत रखा जाए। साथ ही सरकार से बिना फार्मासिस्ट वाले दवा दुकानों के लिए स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है।

Suggested News