बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार ने जारी किया आदेश, अब जूनियर अफसरों को मीटिंग के लिए सशरीर नहीं होना होगा हाजिर

सरकार ने जारी किया आदेश, अब जूनियर अफसरों को मीटिंग के लिए सशरीर नहीं होना होगा हाजिर

PATNA : बिहार सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है।अब छोटे अधिकारियों को मीटिंग के लिए वरीय अधिकारियों के दफ्तर नहीं जाना होगा। सरकार ने व्यक्तिगत रूप से भाग लेने पर रोक लगा दी है। अब सभी तरह की मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज डीजीपी, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष.सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी डीएम को पत्र भेजा है। मुख्य सचिव ने अपने पत्र में अधिकारियों को निदेश दिया है कि सभी स्तर की बैठके वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली जाये।

मुख्य सचिव ने कहा है कि बैठकों में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने से  उन अधिकारियों का समय नष्ट होता है ।साथ हीं कार्यों के निष्पादन पर प्रतिकुल असर पड़ता है।

इसलिए समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सभी तरह की बैठक सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली जाए। ताकि समय़ की बचत के साथ काम के रफ्तार जारी रह सके।

Suggested News