पटना/दिल्ली. देश के सबसे बड़े आयोजनों में एक G20 शिखर सम्मेलन में देश की विविधता और संस्कृति को दुनिया भर के मेहमानों ने देखा. राष्ट्रपति की ओर से आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में भी भारत की विविधताएँ देखने को मिली. इसमें सबसे खास था G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में आगंतुकों के लिए जो टेबल लगाए गए थे उसे भी विशेष नाम दिया गया था. भारत की विभिन्न नदियों के नाम पर अलग अलग टेबलों के नाम रखे गए थे. इसमें गंगा, यमुना, कावेरी, कृष्णा, गोदावरी आदि नदियों के नाम पर टेबल थे. सभी टेबलों पर अलग अलग नेताओं को बैठे देखा गया.
वहीं नदियों के नाम से सजी टेबलों पर बैठने वाले आगंतुकों की भी विशेष पहचान रही. विशेषकर केंद्र सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्रियों और देश के अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बैठने के लिए सजे इन टेबलों की बेहद अनोखी खासियत रही. कुछ टेबलों से जुडी जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें विभिन्न नेताओं का अनोखा मेल देखने को मिला है. सबसे खास बात यह रही कि आम तौर पर जो राजनेता एक दूसरे के खिलाफ सियासत करते हैं वे G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज काफी सौहार्दपूर्ण मुलाकात करते दिखे. इस दौरान नीतीश कुमार से न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत हुई बल्कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमरीका के राष्ट्रपति बाइडन भी नीतीश से बातचीत करते दिख रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे अपने राजनीतिक धुर्विरोधियों संग बैठे हैं. टेबल पर नीतीश के साथ जो अन्य राजनेता बैठे हैं उसमें असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा हैं. आम तौर पर हिमन्त विश्व शर्मा को भाजपा के प्रतिद्वंद्वी दलों के खिलाफ मुखर देखा जाता है जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. लेकिन रात्रिभोज में वे नीतीश कुमार के ठीक बगल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ भाजपा सांसद निसिथ प्रामाणिक भी हैं जो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से लोकसभा सांसद हैं. साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी नीतीश कुमार के बगल में दिख रही हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नीतीश कुमार की केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ फोटो सामने आई है. इसी तरह कुछ अन्य नेताओं की तस्वीरें भी आई हैं जिसमें नीतीश उनसे बात करते दिख रहे हैं.
गंगा नाम के एक टेबल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठे नजर आ रहे हैं. उसी टेबल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिख रहे हैं. वहीं ब्रह्मपुत्र नामक टेबल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नजर आ रहे हैं. कावेरी नामक टेबल पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिखे. उनके साथ ही केंद्र सरकार के कई मंत्री बैठे दिखे.