बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सीएम और चिराग की लड़ाई में कूदे तेजस्वी यादव, बोले- ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं...

बिहार सीएम और चिराग की लड़ाई में कूदे तेजस्वी यादव, बोले- ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में घमासाम मचा है. जेडीयू और लोजपा के बीच फाइट आखिरी चरम पर पहुंच गई है. इस बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पार्टी नेताओं के साथ आपात बैठक कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन लोजपा के रूख को लेकर फिलहाल वेट एंड वॉच की रणनीति पर काम कर रहा है. आरजेडी ऑफिस में झंडोतोलन के बाद चिराग पासवान पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है.


लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी लोजपा की बैठक हो जाने दीजिए, देखते हैं आगे क्या होता है. इस पर पहले हम क्या बयान दें. चिराग पासवान के घर का मामला है. उनके गठबंधन का मामला है. इस पर पूर्व में टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है. लेकिन एक बात सच है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. 


 बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA के अंदर में जारी खींचतान के बीच जदयू और लोजपा की सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है.बिहार में लोजपा और जेडीयू की बीच की लड़ाई अब अंतिम दौर में पहुंच गई है. लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने तीन दिन पहले एनडीए की सबसे बड़ी सहयोगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. चिराग ने बिहार की राजनीतिक हालात और गठबंधन पर चर्चा की है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कल देर शाम चिराग पासवान पटना पहुंचे. और आज पटना में चिराग पासवान आपात बैठक कर रहे हैं. मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है. जदयू के रुख से नाराज़ चिराग इस बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते है. 

Suggested News