बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राहुल-सोनिया से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के खिलाफ बिहार कांग्रेस का 21 जुलाई से प्रदर्शन, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

राहुल-सोनिया से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के खिलाफ बिहार कांग्रेस का 21 जुलाई से प्रदर्शन, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

पटना. डेकन हेराल्ड मामले में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बार बार प्रवर्तन निदेशालय की  पूछताछ होने को कांग्रेस ने जानबूझकर परेशान करना बताया है. शनिवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में पटना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ऐसा हो रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दुरूपयोग किया जा रहा है. इसके खिलाफ कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी. 

उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में 21 और 22 जुलाई को कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी- सोनिया गांधी को ईडी द्वारा बार-बार बुलाना एक प्रकार से उन्हें परेशान करना है. यह सब केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस सभी जिला और राजधानी पटना में प्रदर्शन करेगी. केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.


Suggested News