बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बना देश का पहला स्पेशल कोरोना एंबुलेंस, नाव पर लाए जाएंगे कोरोना पॉजिटिव

बिहार में बना देश का पहला स्पेशल कोरोना एंबुलेंस, नाव पर लाए जाएंगे कोरोना पॉजिटिव

BIHAR : बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी कोशिश कर रहा है कि इस गहराते संकट से जल्द से जल्द निबटा जा सके. इसी बीच वैशाली जिले में कोरोना काल के बीच एक अनोखी पहल की गई है. बाढ़ प्रभावित लोगों को नजदीक के कोविड-19 केयर में पहुंचाने के लिए एक स्पेशल कोविड नाव एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. नाव पर बने एंबुलेंस में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है जिससे मरीजों को सुविधा के साथ राघोपुर से नजदीक के कोविड अस्पताल पहुंचाया जा सकता

है.



ये देश का पहला ऐसा स्पेशल कोरोना एम्बुलेंस है जिसपर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गांव से  कोरोना अस्पताल तक ले जाया जाएगा. दरअसल बाढ़ प्रभावित लोगों को कोरोना काल में दो दो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सुविधाओं को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है, ताकि समय रहते कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. 

आपको बता दें कि बिहार इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहा है. तकरीबन 70 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. दूसरी तरफ कोराना संकट भी गहराता जा रहा है ऐसे में बाढ़ की समस्या होने की वजह से लोग कोविड अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं  इस समस्या को देखते हुए ऐसे स्पेशल कोविड वोट एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. ये एक सराहनीय कदम है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News