बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार, पटना में 529 पॉजिटिव मामलों के साथ राज्य में 3741 नए मरीज

बिहार में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार, पटना में 529 पॉजिटिव मामलों के साथ राज्य में 3741 नए मरीज

PATNA: बिहार में सरकार की लाख कोशिशों के बीच भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभाग की तरफ से 11 अगस्त को राज्य भर में किए गए जांच के बाद 3741 में संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33049 पर पहुंच गई है.

 जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 529, बेगूसराय में 254, मुजफ्फरपुर में 160, रोहतास में 140, सहरसा में 175, सारण में 148 मामले शामिल है.

विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 83314 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं राज्य में अबतक कुल 57039 मरीज ठीक हुए हैं. सूबे में वर्तमान में COVID19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 33049 है जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.70 है.

Suggested News