बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में सामने आये कोरोना के 2461 नए मामले, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 28,933

बिहार में सामने आये कोरोना के 2461 नए मामले, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 28,933

PATNA: बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है राज्य में एक लाख से ज्यादा लोगों के किए गए टेस्ट में काफी दिनों बाद 2461 नए मामले ही सामने आए हैं. राहत रात की बात यह है कि 20 अगस्त को राज्य भर में किए गए करीब एक लाख से ज्यादा टेस्ट में पहली बार ढाई हजार से कम संक्रमित मरीज मिले हैं .

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल कुल एक्टिव मरीजों की  संख्या 28,933 पर है, जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 308, कटिहार में 103, पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, मुजफ्फरपुर में 16,1 नालंदा में 103, सारण में 103 मामले दर्ज किए गए हैं.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 88163 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी का प्रतिशत 76.52 फीसदी है.

बिहार में कोरोना के रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन पिछले तीन दिन में अचानक संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. यहां पिछले तीन दिनों के दौरान रोज करीब एक लाख से अधिक टेस्ट होने के बाद भी औसतन कम मरीज मिल रहे हैं.  जबकि, 19 अगस्त को 2884 और इसके ठीक एक दिन पहले 18 अगस्त को 3257 मरीज मिले थे. तीन दिनों में तीन लाख से ज्यादा जांच में कुल 8592 पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 107945 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2451 नए संक्रमित मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है.

Suggested News