बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CORONA UPDATE: बिहार में 15853 कोरोना मरीजों की पुष्टि, पटना में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 2800 से ज्यादा संक्रमित

BIHAR CORONA UPDATE: बिहार में 15853 कोरोना मरीजों की पुष्टि, पटना में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 2800 से ज्यादा संक्रमित

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे भयावह रूप लेता जा रहा है. कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 29 अप्रैल को ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी और आज शुक्रवार को यह आंकड़ा 1,05,400 पहुंच गया. बिहार भर में पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां रोज ही सभी जिलों के मुकाबले सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. मरीजों का रिकवरी रेट भी 90 फीसदी से गिरकर 77.27 फीसदी हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि अबतक बिहार में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की बात की जाए तो शुक्रवार को राज्य में कुल 15853 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. सबसे अधिक मरीज पटना जिले में मिले हैं. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 2844 है. दूसरे नंबर पर 1203 मरीजों के साथ गया जिला है.

वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 436, बेगूसराय में 786, भागलपुर में 443, कटिहार में 280, मधुबनी में 490, मुजफ्फरपुर में 638, नालंदा में 881, सहरसा में 328, समस्तीपुर में 500, सुपौल में 391 मरीज मिले है.


Suggested News