PATNA : (Bihar Corona Update) महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब की तरह बिहार में भी कोरोना खतरनाक रूप लेता जा रहा है। हालात यह है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 836 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं कुल एक्टिव केस भी बढ़कर 2942 हो गया है। यह शुक्रवार की तुलना में 175 अधिक है। जिनमें सिर्फ राजधानी पटना में 359 संक्रमित शामिल हैं। सर्वाधिक कोरोना पेशेंट मिले हैं। वहीं शनिवार को चार संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इनमें से तीन की मौत पीएमसीएच में जबकि एक की मौत एम्स में हुई। पीएमसीएच में पटना की पूनम देवी, छपरा की मीना देवी और गोपालगंज के मो. आलम की जबकि एम्स में बिहटा के अभय कुमार की मौत हो गई। 25 वर्षीय अभय कुमार गंभीर हालत में शनिवार को ही एम्स में भर्ती कराए गए थे।
359 में 60 बच्चे भी शामिल
लगभग 116 दिन बाद पटना में इतनी संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले नौ नवंबर को इससे अधिक 432 कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि उस समय लगातर तीन दिन संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा था। आठ नवंबर को यह आंकड़ा 306 जबकि 10 नवंबर को 304 था। उसके बाद कभी भी संक्रमितों की संख्या 350 के पार नहीं पहुंचा था।चिंता की बात यह है कि 359 संक्रमितों में 60 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 14 साल से कम बताई गई है। यह सभी शहरी क्षेत्रों में रहते हैं। जिन इलाकों में यह संक्रमित बच्चे मिले हैं, उनमें कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुआं, शास्त्री नगर, गर्दनीबाग, फुलवारीशरीफ और बोरिंग रोड शामिल हैं।
कंकड़बाग के एक अपार्टमेंट में मिले 13 संक्रमित
कंकड़बाग का तिवारी बेचर का इलाका कोरोना संक्रमण का एक नया हॉट स्पॉट बन गया है। तिवारी बेचर से सटे एक बड़े अपार्टमेंट में 13 लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में सभी एक ही परिवार के अथवा घर से ठीक सटे पड़ोस के घर के लोग हैं। इनमें से कोई बाहर नहीं गया था और न ही बाहर से कोई आया था। स्वास्थ्य विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि पूरे अपार्टमेंट का सेनेटाइजेशन करा दिया गया है। इसके अलावा कंकड़बाग का पोस्टल पार्क और आरएमएस कॉलोनी में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कहां कितने नए संक्रमित मरीज मिले
पटना – 359, सीवान – 80, बेगूसराय – 16, भागलपुर – 29, भोजपुर – 10, गया – 42, जमुई – 11, जहानबाद – 21, कैमूर – 10, कटिहार – 21, मुंगेर – 16, मुजफ्फरपुर – 30, नवादा – 14, पूर्णिया – 17, रोहतास – 17 , सहरसा – 18, समस्तीपुर – 10, सारण - 15