बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एक साथ मिले 90 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 7380 पर पहुंचा,

बिहार में एक साथ मिले 90 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 7380 पर पहुंचा,

PATNA: बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार 20 जून का पहला कोरोना अपडेट जारी किया है. राज्य में 90 संक्रमित मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7380 पर पहुंच गई है. जिन जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमें औरंगाबाद में 21, बिहार के बांका में 18, दरभंगा में दरभंगा में 11, जहानाबाद में 6, मधेपुरा में चार, मुजफ्फरपुर में एक, पटना में दो, पूर्णिया में चार, समस्तीपुर में 15, सुपौल में पांच और वैशाली में एक पॉजिटिव मरीज सामने आएं है. 

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना से शुक्रवार को 50वीं मौत हो गई। सारण के एकमा के 62 साल के बुजुर्ग कन्हैया प्रसाद ने पटना के एनएमसीएच में दम तोड़ दिया. इधर, शुक्रवार को 250 नए मरीज मिले थे. इनमें पांच पटना के हैं. हालांकि इसमें 71% कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

शुक्रवार को 137 लोगों को छुट्टी मिली. अबतक 5098 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. इधर, राज्य में कोरोना सैंपल की जांच में तेजी आई है. शुक्रवार को कुल 5978 सैंपलों की जांच हुई. शुक्रवार को बक्सर में 36, गोपालगंज में 35, सारण में 18, समस्तीपुर में 10, दरभंगा में 14, नवादा, जहानाबाद व बांका में 7-7, व बेगूसराय में 4 संक्रमित मिले.

Suggested News