बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

76 हजार के पार पहुंचा बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 12672 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव की मौत

76 हजार के पार पहुंचा बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 12672 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव की मौत

PATNA :  बिहार में सरकार की तमाम कोशिशो के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 12672 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 76,419 तक पहुंच गई है। वहीं इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को अपर सचिव रवि शंकर चौधरी सहित 54 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल बिहार में कोरोना रिकवरी 79.28 परसेंट है।

एक लाख से अधिक हुई जांच 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,08147 सैंपलों की जांच की गयी है, जिनमें 12,672 नए संक्रमित पाए गए हैं, वहीं इस अवधि में 6067 मरीज बीमारी से ठीक हुए है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी पटना में 2801 मिले हैं, वहीं गया में संक्रमितों की संख्या 816 रही। जबकि मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद ऐसे दो जिले रहे, जहां नए मरीजों की संख्या 700 से अधिक रही।

आईएएस अधिकारी की मौत

आज बिहार के एक आईएएस अधिकारी रविशंकर चौधरी की कोरोना वायरस से मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार अरवल के पूर्व डीएम रवि शंकर चौधरी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।वे काफी दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे। उनकी स्थिति लगातार खराब होते जा रही थी। आज उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दे, की आईएएस अधिकारी रविशंकर चौधरी वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित थे।

Suggested News