बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में फिर मिले एक साथ 3911 मरीज, पटना में 484 नए पॉजिटिव मामले..

बिहार में फिर मिले एक साथ 3911 मरीज, पटना में 484 नए पॉजिटिव मामले..

PATNA: बिहार में कोरोना की रफ्तार तमाम उपायों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है राज्य में बहुत 3500 से ज्यादा नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 13 अगस्त 2020 को किये गए कोरोना जांच में राज्य में कुल 3911 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके साथ  राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35378 पर पहुंच गई है. 

जिन जिलों में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 484, सीतामढ़ी में 199, बेगूसराय में 146, पूर्वी चंपारण में 175, कटिहार में 257, पूर्णिया में 133, सारण में 106 जबकि सीतामढ़ी में 199 मामले शामिल हैं.

बिहार में रोजाना होने वाले सैंपल टेस्ट की संख्या एक लाख को पार कर गई है. बीते गुरुवार को पहली बार यह आंकड़ा एक लाख चार हजार 452 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में हुई इतनी सैंपल टेस्टिंग में 3906 लोग संक्रमित मिले थे. 

गौरतलब है कि राज्य में  इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 98 हजार के पार चली गई है. हालांकि, इनमें से कुल 62, 507 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 35378 है. राज्य में रिकवरी रेट 66.17 फीसदी पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 2439 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

Suggested News