बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की महा सुनामी पटना में 603 तो बिहार में पहली बार 3416 पॉजिटिव मामले

बिहार में कोरोना की महा सुनामी पटना में 603 तो बिहार में पहली बार 3416 पॉजिटिव मामले

PATNA : बिहार में कोरोना की सबसे बड़ी सुनामी सामने आई है. जब एक साथ राज्य में 3416 नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 5 अगस्त को राज्य भर में किए गए कोरोना जांच में पहली बार 3000 के पार मामले सामने आए हैं.  जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68139 पर पहुंच गई है. 

वहीं पटना में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. एक साथ 603 मामले सामने आए हैं जबकि पूर्वी चंपारण के 190, भागलपुर 128, कटिहार 234 नये मामले मुजफ्फरपुर 118, नालंदा 102, रोहतास में 106 मामले आये सामने समस्तीपुर में 139, सहरसा में 101, वैशाली में 163 मरीज मिले. 

चार दिन में 28 हजार से 52 हजार पहुंची जांच

स्वास्थ्य विभाग की माने तो एक अगस्त को राज्य में 28624 सैंपल की जांच की गई, जो पांच अगस्त को बढ़कर 51924 हो गई. चार दिन में जांच क्षमता में 23 हजार सैंपल की वृद्धि हुई. 

24 घंटे में 1610 ठीक हुए 

स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में 1610 संक्रमितों ने महामारी को पराजित भी किया. इनमें से कुल 21992 ठीक भी हुए हैं। 

Suggested News