बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना का कहर, पटना में 402 मामले तो सूबे में 3021, आंकड़ा पहुंचा 82,741

बिहार में कोरोना का कहर, पटना में 402 मामले तो सूबे में 3021, आंकड़ा पहुंचा 82,741

PATNA: बिहार में कोरोना के रफ्तार लगातार बेकाबू होती जा रही है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने 9 अगस्त का कोरोना अपडेट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 3021 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82741 पर पहुंच गई है.

जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 402 पॉजिटिव मामले मिले हैं. जबकि बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, पूर्वी चंपारण में 141, मुजफ्फरपुर में 114, समस्तीपुर में 116, सारण जिले में 113, वैशाली जिले में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए मामले दर्ज किए गए है. 

दूसरी तरफ झारखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 158 नए केस आए हैं. वहीं, 8 लोगों की जान भी गई है. इसी के साथ राज्य में अब कोरोना के कुल 17 हजार 626 केस हो गए हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा 104 नए मामले रांची से ही आए हैं. यहां अब तक कुल 3563 मामलेआए हैं। इसके अलावा चार अन्य जिलों में हजार से ज्यादा केस हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम (2792 केस), गिरिडीह (1035 केस) और धनबाद (1004 केस) शामिल हैं. एक चिंता वाली बात यह है कि झारखंड देश में केसों के मामले में तो 19वें नंबर पर है, पर यहां रिकवरी रेट सबसे खराब यानी 50 फीसदी से नीचे है.

Suggested News