बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना अपडेट जारी, पटना अभी भी खतरे की जद में, 24 घंटे में मिले 1978 संक्रमित मामले

बिहार में कोरोना अपडेट जारी, पटना अभी भी खतरे की जद में, 24 घंटे में मिले 1978 संक्रमित मामले

पटना : बिहार में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर 3 सितंबर का अपेडट जारी कर दिया गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना अपडेट के मुताबिक 24 घंटे में 1987 मामले सामने आए हैं. और कुल एक्टिव केस बिहार में 18429 है. 

बिहार में जिला दर कोरोना आंकड़े की बात करें तो पटना में 258, मुजफ्फरपुर में 134, अररिया में 117, भागलपुर में 91, पुर्णिया में 91, इस्ट चंपारण में 84, वेस्ट चंपारण में 52, मुधबनी में 61 मामले सामने आए हैं. 

नीचे बिहार कोरोना अपडेट की पूरी लिस्ट देखें

बिहार में कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में बढोतरी हुई है. साथ ही, जिलों में भी औसत से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं. बिहार के 13 जिलों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसदी से भी अधिक हो गयी है. राज्य में औसत संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार तक 88 फीसदी है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बेगूसराय (90.45 फीसदी), बक्सर (91.86 फीसदी),  जहानाबाद (90.91 फीसदी), कैमूर (92.70 फीसदी), कटिहार (92.20 फीसदी), खगड़िया (94.67 फीसदी), लखीसराय (90 फीसदी), मुंगेर (90.64 फीसदी), नालंदा (91.76 फीसदी), नवादा (90.48 फीसदी),  रोहतास (91.41 फीसदी), शेखपुरा (91.97 फीसदी), सीतामढ़ी (90.44 फीसदी), वैशाली (90.86 फीसदी) की दसे मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.

राज्य के मात्र दो जिलों अररिया व किशनगंज में संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी से कम है। स्वास्थ्य विभाग के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अररिया में स्वस्थ होने की दर 77.16 फीसदी और किशनगंज में 78.00 फीसदी है। इन जिलों में हाल के दिनों में संक्रमितों की संख्या में बढोतरी हुई है।  

Suggested News