बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्य सरकार के पोर्टल में राजधानी पटना के अस्पतालों में 22 से ज्यादा बिस्तर खाली, फिर भी भटक रहे मरीज

राज्य सरकार के पोर्टल में राजधानी पटना के अस्पतालों में 22 से ज्यादा बिस्तर खाली, फिर भी भटक रहे मरीज

PATNA : राज्य सरकार की नए पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है इस पोर्टल में राजधानी पटना में उपलब्ध पेड़ों की संख्या की जानकारी पहले दिन ही राजधानी पटना के 28000 बिस्तरों में सिर्फ 22 हजार  बिस्तर खाली बताए गए। सिर्फ 5200 बिस्तर पर ही कोरोना मरीज भर्ती हैं । वही 1731 आईसीयू बेड में से 656 बेड खाली बताए गए हैं। जबकि अब भी कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पा रही है

राज्य सरकार ने  संक्रमण को देखते हुए covid19health.bihar.gov.in/dashboard  वेबसाइट पर खाली बिस्तरों की जानकारी देनी शुरू की है इसमें राजधानी पटना के सभी अस्पतालों की जानकारी दी जा रही है अस्पताल के सामने मोबाइल नंबर भी दिया जा रहा है ताकि लोग की जानकारी ले सके। हालांकि इस वेबसाइट को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसमें किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए साइट पर पहले साइन अप करना होगा। इसके बाद पटना के अस्पतालों की खाली बिस्तरों की जानकारी मिल पाएगी।

इस पोर्टल के अनुसार एनएमसीएच में बिना आईसीयू के 125 और आईसीयू के 36 बेड खाली है। उसी तरह आईजीआईएमएस में बिना आईसीयू वाले 61 बेड है जो की पूरी तरह खाली है। वही पटना एम्स 60 आईसीयू वाले बेड खाली बताए गए हैं। राजेंद्र नगर आई हॉस्पिटल में सारे बिस्तर खाली हैं। बता दें कि यह जानकारी हर दिन अपडेट की जानी है

वेबसाइट के अनुसार पटना के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या

कुल  बेड - 28188, खाली - 22945, भर्ती - 5243

कुल आईसीयू बेड - 1731, भर्ती - 1075, खाली - 656

Suggested News