बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एक साथ मिले कोरोना के 2187 नए मामले, पटना को राहत...

बिहार में एक साथ मिले कोरोना के 2187 नए मामले, पटना को राहत...

PATNA: बिहार में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच आज राहत वाली खबर सामने आई है. जब काफी वक्त के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 से कम आई है. विभाग द्वारा 15 अगस्त को राज्यव्यापी किए गए जांच में 2187 ने संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ है राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35056 पर पहुंच गई है.

 जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 253, भागलपुर में 177, औरंगाबाद में 113, पूर्वी चंपारण में 96, मधुबनी में 127, मुजफ्फरपुर में 97 और नालंदा जिले में 90 नए मामले सामने आए हैं. 

भारत में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है. शुरुआत में संक्रमण से अछूते रहे बिहार में अब मरीजों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पर कर चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1,01, 906 लोगों की कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. आलम यह है कि पहले 10 हजार केस आने में राज्य में 102 दिन लगे थे लेकिन अब मात्र 45 दिनों के अंदर ही राज्य में 90 हजार मरीज बढ़ गए हैं. देश में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों वाला बिहार आठवां राज्य बन गया है.

 बहुत जल्द ही पश्चिम बंगाल को बिहार पीछे छोड़ सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में 450 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 35056  एक्टिव केस हैं. 68,510 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.


Suggested News