बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CORONA UPDATE: सुखद! 24 घंटे में 8 हजार से कम संक्रमितों की पुष्टि, एक्टिव केस का आंकड़ा भी एक लाख से नीचे

BIHAR CORONA UPDATE: सुखद! 24 घंटे में 8 हजार से कम संक्रमितों की पुष्टि, एक्टिव केस का आंकड़ा भी एक लाख से नीचे

DESK: बिहार में नीतीश सरकार का लॉकडाउन लगाने का फैसला बिल्कुल सही साबित होता नज़र आ रहा है. 10 मई के बाद से लगातार ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके पहले यह आंकड़े एक दिन में 17 हजार के पार जा रहे थे और मौतों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई थी. पूर्ण लॉकडाउन लगाने के बाद से कोरोना की रफ्तार पर भी लगाम लगी है. पिछले 48 घंटों की बात करें तो नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे जा चुकी है.

इस संबंध में पिछले 24 घंटो में सामने आए नए संक्रमितों की बात करें तो राजधानी पटना में 967 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 194, बेगूसराय में 273, गया में 350, बक्सर में 61, भोजपुर में 71, कटिहार में 389, किशनगंज में 158, मधुबनी में 220, मुंगेर में 231, मुजफ्फरपुर में 291, नालंदा में 201, पूर्णिया में 441, सहरसा में 264, समस्तीपुर में 240, सारण में 201, सुपौल में 268 और वैशाली में 193 नए मामले सामने आये हैं.

इसके साथ ही बिहार में अब 89 हजार 563 एक्टिव केस रह गए हैं. सूबे में अबतक कुल 5 लाख 30 हजार 314 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दे दी हैं. वहीं बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.15 है. 

Suggested News