बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CORONA: पटना के किस अस्पताल में कोरोना मरीज के लिये बेड हैं खाली, यहां कॉल करें, जानकारी मिल जाएगी

BIHAR CORONA: पटना के किस अस्पताल में कोरोना मरीज के लिये बेड हैं खाली, यहां कॉल करें, जानकारी मिल जाएगी

PATNA: कोरोना की वजह से बढ़ रही त्रासदी के बीच लोगों को अस्पतालों में ना तो बेड मिल रहा है ना ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर. हर चीजों की व्यवस्था लोगों को बड़ी मुश्किल से करनी पड़ रही है या फिर ऊंचे दामों पर खरीदना पड़ रहा है. पटना के कई अस्पतालों में कोरोना मरीज भर्ती हैं और कई अस्पताल में बेड फुल हैं. बेड नहीं मिलने की समस्या को देखते हुए सरकार ने नई सेवा शुरू की है.

सराकर ने अस्पतालों के अलावा कई कोविड केयर सेंटर बनाए हैं जिनमें बेड खाली है और समुचित इलाज उपलब्ध है. पटना के कोविड केयर सेन्टर में कहां और कितनी जगह खाली है इसकी जानकारी कोरोना के लिए बनी कंन्ट्रोल रूम से ली जा सकती है. कंन्ट्रोल रूम में संपर्क करने के लिए लोग 24 घंटे इन नंबरों पर फोन कर सकते है. कंन्ट्रोल रूम के लिए लोग 0612- 2219090, 2219055, 2219080, 2249964, 2247015 पर कॉल कर सकते हैं. 

पटना में 8 जगहों पर कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए कोविड हेल्थ केयर सेंटर चलाये जा रहे हैं. इन सभी 8 अस्पतालों में 872 बेड है जहां फिलहाल सिर्फ 120 मरीज भर्ती हैं. होटल पाटलिपुत्रा अशोक में 42 बेड की क्षमता है जहां एक भी मरीज नहीं है. राजेन्द्र नगर नेत्र अस्पताल में 122 बेड की क्षमता है पर सिर्फ 6 लोग ही भर्ती हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे केयर सेंटर 100 बेड में 14 बेड ही फुल हैं. कंगनघाट पर बने केयर में 94 बेड खाली हैं. मसौढ़ी अनुमंण्डल में 90 बेड खाली है वहीं बाढ़ अनुमंण्डल में 88 बेड जबकि पालीगंज बिक्रम में 91 बेड खाली हैं.

Suggested News