बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME: एटीएम क्लोनिंग गिरोह का भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार, 4.15 लाख कैश सहित 26 कार्ड जब्त

BIHAR CRIME: एटीएम क्लोनिंग गिरोह का भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार, 4.15 लाख कैश सहित 26 कार्ड जब्त

DARBHANGA: एटीएम कार्ड बदली एवं एटीएम क्लोनिंग कर रुपया निकासी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सिंहवाड़ा पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से सिंहवाड़ा एवं सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में कुछ दरभंगा के रहने वाले शातिर हैं जबकि कुछ अंतरजिला से संबंध रखते हैं। सिंहवाड़ा पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई और कामयाबी मानी जा रही है। 

सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इनके पास से चार लाख पंद्रह हजार कैश के साथ-साथ 26 एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए है। जानकारी के अनुसार, गिरोह के सीडीआर अवलोकन तथा पूछताछ से पुलिस को पता चला कि दरभंगा जिला के अंदर एवं आस पास के कई क्षेत्रों में इनलोगों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले दो माह में करीब 40 एटीएम बदली/क्लोन कर निकासी करने की बात इनलोगों ने स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिला के औराई थानाक्षेत्र अंतर्गत बसुआ निवासी आदर्श कुमा (20), दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थानाक्षेत्र अंतर्गत रामपुर राउत निवासी सन्नी कुमार (28 ), दरभंगा जिले के सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत पूरा गांव निवासी राजीव कुमार ( 24) तथा मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कोपी धनोर निवासी राहुल राज ( 24 ) शामिल है।

एटीएम कार्ड बदली एवं एटीएम क्लोनिंग कर रुपया निकासी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्यों से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर किए गए छापामेरी में मिले दो लाख पैंतीस हजार रुपये नगदी के बाद नगद बरामदगी का आँकड़ा अब चार लाख पन्द्रह हजार रुपये हो गया है। पुष्टि करते हुए सिंहवाडा एसएचओ अमित कुमार ने रविवार को बताया कि इसके अलावा कुल 25 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है, जिसमे 22 पुराना तथा 3 सादा एटीएम कार्ड शामिल है। साथ ही 6 मोबाईल और आई 20 हुंडई कार बरामद किया गया है।

Suggested News