BIHAR CRIME: NH-30 पर मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

PATNA CITY: दीपावली और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस और मद्य निषेध विभाग लगातार सतर्क और अलर्ट रहते हैं और मिले इनपुट के आधार पर शराब बरामदगी की कार्रवाई करते हैं।

इसी बीच पटना की मद्य निषेध विभाग की टीम ने बीती रात फतुहा थाना इलाके के सुपरचक बाईपास NH 30 के पास छापेमारी कर एक ट्रक विदेशी शराब को पकड़ा है। ट्रक में कुल 300 कार्टन अर्थात 2647 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पटना मद्य निषेध विभाग की टीम में शामिल अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार अपने टीम के साथ लीड कर रहे थे।

दरअसल मद्य निषेध विभाग को जानकारी मिली थी कि बीती रात शराब तस्कर दीपावली को लेकर विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर पटना में एंट्री करने वाले हैं। इसी को लेकर तत्काल एक्शन लिया गया औऱ फतुहा के पास ही ट्रक जब्त कर लिया गया। शराब तस्करी मामले में ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Nsmch
NIHER