बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME: बाल तस्करों के खिलाफ अभियान में सफलता, 7 बच्चों को किया रेस्क्यू, गिरोह में शामिल शख्स गिरफ्तार

BIHAR CRIME: बाल तस्करों के खिलाफ अभियान में सफलता, 7 बच्चों को किया रेस्क्यू, गिरोह में शामिल शख्स गिरफ्तार

PATNA: बाल मजदूरी के खिलाफ पटना पुलिस औऱ पटना रेल पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है। इसी कड़ी में कई बार पुलिस टीम द्वारा बाल मजदूरों को मुक्त कराया जा चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को पटना जंक्शन पर पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल द्वारा बाल तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान में आरपीएफ और इंटेलिजेंस ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंटेलिजेंस ब्रांच ने इस मामले में 7 बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया है। एक बाल तस्कर को इंटेलिजेंस ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

इंटेलिजेंस ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त हाजीपुर एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देशन पर बाल तस्करी के खिलाफ मंगलवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर पटना जंक्शन पर RPF पटना व सीआईबी दानापुर के संयुक्त निगरानी के दौरान पी एफ नंबर 4 पर 07 नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इस मामले में इंटेलिजेंस ब्रांच में एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है। बच्चों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उन्हें मजदूरी कराने के लिए पंजाब ले जाया जा रहा था। 


रेस्क्यू किए गए बच्चों का नाम व पता निम्न प्रकार है, जिन्हें जीआरपी पटना को सुपुर्दगी के बाद चाइल्डलाइन पटना को सुपुर्द किया गया:

  1. रुदल कुमार, उम्र 15 वर्ष, पे-सिकंदर रजक सा-गडेरी टोला थाना सहसोल, जिला सहरसा
  2. बाबुल कुमार, उम्र 16 वर्ष, पे-अरविंद रजक सा-हरिराहा थाना शंकरपुर, जिला मधेपुरा
  3. आदित्य कुमार, उम्र 13 वर्ष, पे-बहादुर रजक सा- मडेया पिपरा थाना परबत्ता, जिला खगड़िया
  4. रूस कुमार, उम्र 9 वर्ष, पे- नरेश सदा सा- सुरहाभिता थाना राज सोनबरसा, जिला सहरसा
  5. निर्मल कुमार, उम्र 7 वर्ष, पे-नरेश सदा सा- सुरहाभिता थाना राज सोनबरसा, जिला सहरसा
  6. बीरबल कुमार, उम्र 16 वर्ष, पे -कारी रजक सा-घोड़दौड़ थाना बनमा इटाही, जिला सहरसा
  7. सुशील कुमार, उम्र 15, वर्ष पे-दरोगी शर्मा सा- घोड़दौड़ थाना बनमा इटाही, जिला सहरसा।

गिरफ्तार किए गए बाल तस्कर का नाम मुनेश्वर रजक उम्र 58 वर्ष है जो सा-सहसोल गडेरी टोला थाना- बसनेही जिला सहरसा का निवासी बताया जा रहा है । उक्त गिरफ्तार बाल तस्कर को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी पटना को सुपुर्द किया गया जिसपर जीआरपी/पटना द्वारा कांड संख्या 283/21 दर्ज किया गया है ।


Suggested News