Bihar Crime : जमीन एग्रीमेंट के लिए पत्नी संग जा रहे शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कारण को लेकर उलझन में पड़ी पुलिस

पटना। (Patna Crime News) :  राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में अपराधियो ने दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत शिक्षक का नाम अमरेंद्र कुमार बताया गया है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार  मामला फतुहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर स्थित वाटर पार्क के पास की है जहां एक शिक्षक अमरेंद्र कुमार जो की  अपनी पत्नी के साथ जमीन अग्रीमेंट के लिए जा रहे थे और इस दौरान दोनों पति पत्नी के पास दो दो लाख रुपये थे। जहां  शिक्षक मोटरसाइकिल से जा रहे थे, वहीं  पत्नी स्कूटी से थी। दोनो गाड़ी में पैसे भी रखे हुए थे। जैसे ही दोनों वाटर पार्क के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद अपराधियो ने शिक्षक अमरेंद्र कुमार को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

लूटपाट के लिए नहीं मारी गोली

हत्या की घटना को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया कि मृत शिक्षक पटना के ही रहनेवाले थे और वह पत्नी के साथ जमीन एग्रीमेंट के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दंपत्ती के पास मौजूद रुपयों को हमलावरों ने नहीं छीना है और सारे पैसे सुरक्षित हैं। ऐसे में पुलिस के लिए यह उलझन वाली बात हो गई है कि बीच रास्ते इस तरह गोली मारने की वजह क्या हो सकती है। यह भी नहीं कहा जा सकता है कि यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है, क्यों जमीन किसी और की है। जिसका एग्रीमेंट किया जाना बाकी था