बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME: लगातार हो रही चेन स्नैचिंग से महिलाएं भयभीत, डेढ़ माह में 24 से अधिक मामले दर्ज, पुलिस की छापेमारी जारी

BIHAR CRIME: लगातार हो रही चेन स्नैचिंग से महिलाएं भयभीत, डेढ़ माह में 24 से अधिक मामले दर्ज, पुलिस की छापेमारी जारी

PATNA: राजधानी में बढ़ते चेन स्नैचिंग की घटनाओं का सरगना अब भी पटना पुलिस की पकड़ से बाहर है। बीते डेढ़ माह की अगर बात करें तो चेन स्नैचिंग का मुख्य सरगना ने लगभग चार से पांच थाना क्षेत्रो में दो दर्जन से ज्यादा चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

इन सभी मामलों को लेकर पटना पुलिस का दावा है कि चेन स्नेचरों के सरगना को पुलिस ने पहचान कर लिया है। सरगना की तलाश जारी है। दरसअल इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि हाल के दिनों में जितने भी स्नैचर पकड़े गए है, सभी पेशेवर अपराधी हैं। इनकी गिरफ्तारी से राजधानी में छिनतई की घटनाओं में कमी आई है। बावजूद इसके देखा जाए तो चैन स्नैचर का मुख्य सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बहरहाल पुलिसिया दावे तो तमाम है, पर कहीं ना कहीं, सरगना जब तक सलाखों के पीछे नहीं जाता घटनाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

बताते चलें आपको की हाल की दिनों में राजधानी में अचानक छिनतई जैसे घटनाओ में काफी इजाफा देखा गया है। पीड़ित साफ कहते नजर आते है कि पुलिस यदि लगातार गश्ती करे, तो घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है।


Suggested News