बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबर : D.El.Ed परीक्षा को लेकर आवेदन की तारीख घोषित, बिहार बोर्ड ने की घोषणा

बड़ी खबर : D.El.Ed परीक्षा को लेकर आवेदन की तारीख घोषित, बिहार बोर्ड ने की घोषणा

PATNA: बिहार में डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2018- 20 के द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है. 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म समिति के वेबसाइट www. biharboard. online पर 22 जून से अपलोड रहेगा। परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क 23 जून से 30 जून तक जमा किए सकता है। 

भरे गए परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन शुल्क 8 जुलाई तक जमा किया जा सकेगा। निर्धारित अवधि तक पर प्राचार्य विलंब शुल्क के साथ 2 जुलाई से 6 जुलाई तक अपने प्रशिक्षुओं का परीक्षा फार्म भर सकेंगे। डीएलएड  सत्र2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 1300 रु तथा 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 1425 रु है। 

विलंब शुल्क ₹175 निर्धारित की गई है ।ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा को लेकर बिहार बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है आवेदक इन नंबरों पर फोन कर सहायता ले सकते हैं।। नंबर है- 0612 22320 74 22 32257 22300 51 और 2232 227

Suggested News