बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन 18 जिलों के शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, शिक्षा विभाग ने डीपीओ को जारी किया शो कॉज नोटिस

बिहार के इन 18 जिलों के शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, शिक्षा विभाग ने डीपीओ को जारी किया शो कॉज नोटिस

PATNA: बिहार के 18 जिलों के शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन भुगतान नहीं होने को लेकर शिक्षा विभाग ने नाराजगी जाहिर की है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर जिलों के डीपीओ को शो कॉज नोटिस जारी किया है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सीएफएमएस के अंतर्गत प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों का सितंबर महीने का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। लिहाजा वैसे सभी जिलों के डीपीओ से सरकार ने स्पष्टीकरण की मांग की है।

 शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने इन सभी 18 जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से स्पष्टीकरण की मांग की है। अपने पत्र में अपर सचिव ने कहा है कि सीएफएमएस कोषांग के दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का आदेश भी दिया जा चुका है। उसके पश्चात भी उक्त पदाधिकारियों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। आदेश की अवहेलना वाले संबंधित कर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण, निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव भी मांगा गया है।


देखें सरकारी आदेश:


Suggested News