बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में इस बार चुनाव में बदलेगा EVM के इस्तेमाल का तरीका, जानिए क्या क्या होगा बदलाव

बिहार में इस बार चुनाव में बदलेगा EVM के इस्तेमाल का तरीका, जानिए क्या क्या होगा बदलाव

पटना : कोरोना महामारी के बीच बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव का नजारा इस बार काफी बदला बदला से होगा. चुनाव आयोग कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव पूरे एहतियात के साथ करवाने में जुट गई है.

EVM को बिना टच किए होगा मतदान
कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग इस तैयारी में लगा है कि ईवीएम को बिना छुए हुए मतदान और पोलिंग ऑफिसर्स की टेवल पर शीशे की दीवार, डिस्पोजेबल सिरिंज से अंगुलियों पर निशान जैसे उपायों पर निर्वाचन आयोग विचार कर रहा है. 

कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से देश में यह पहला चुनाव है. सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने से पहले आयोग मंथन में जुटा है. इसमें पोलिंग ऑफिसर्स को शीशे की दीवार के पीछे रखने की आवश्यकता है ताकि वोटर से अधिकारी को या किसी अधिकारी से वोटरों के संक्रमित होने की आशंका न्यूनतम रहे.

इसके साथ ही चुनाव आयोग यह तैयारी कर रहा है कि ईवीएम के बटन को दबाने और वोटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर के लिए दस्ताने की सिफारिश की जा रही है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन बिन्दुओं को चुनाव आयोग को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है.

Suggested News