बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार को मिले सात ट्रेनी IPS अफसर, सभी को सहायक SP बनाकर किया गया जिला अलॉट..देखें...

बिहार को मिले सात ट्रेनी IPS अफसर, सभी को सहायक SP बनाकर किया गया जिला अलॉट..देखें...

PATNA: भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु सात अधिकारियों को एएसपी के रूप में जिला आवंटित किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. ऐ सभी ट्रेनी  आईपीएस अधिकारी 2020 एवं 2021 बैच के हैं. इन सभी को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रथम चरण का प्रशिक्षण समाप्त कर 29 सप्ताह के जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. 

सभी सात आईपीएस 5 मार्च 2023 को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में योगदान देंगे. इन ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिला आवंटित किया गया है. उन्हें सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में काम करना होगा. शेखर चौधरी को सारण, अपराजित को भागलपुर, वैभव चौधरी को पूर्वी चंपारण, सोनाक्षी सिंह को पटना, भानु प्रताप सिंह को नालंदा, परिचय कुमार को मुंगेर और भावरे दीक्षा अरुण को सीतामढ़ी भेजा गया है.

Suggested News