पटना. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे बिहार के लोगों के लिए केंद्रीय बजट में बड़ा तोहफा मिला है. अब बिहार से एक नहीं बल्कि दो-दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. बजट के प्रावधानों के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में दो वंदे भारत ट्रेन बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से गुजरेंगी। पटना से हावड़ा रूट पर एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा वाराणसी से गया के रास्ते हावड़ा के लिए भी एक वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा।
इतना ही नहीं आने वाले दिनों में तेजस राजधानी जैसी ट्रेनों को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील करने की तैयारी है। स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत एक्सप्रेस तेजस राजधानी एक्सप्रेस से अधिक गति से चलेगी. अगर सब कुछ योजनाबद्ध रहा तो आने वाले छह महीनों में बिहार से दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगेगी. वंदे भारत ट्रेनों की स्पीड150 से 160 प्रति घंटे तक होगी.
दरअसल, पहली वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा रूट पर और दूसरी ट्रेन वाराणसी से गया के रास्ते हावड़ा के लिए चलेगी. वर्तमान में पटना से हावड़ा के लिए दूरंतो व जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें चलती हैं. वहीं वंदे भारत ट्रेन दूरंतों व जनशताब्दी की तुलना में तेज चलेगी और यात्रियों को कम समय में ही गंतव्य स्टेशन तक पहुंचायेगी.
वहीं ट्रेनों को और अधिक गति से तथा सुरक्षित चलाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय से झाझा तक के रेलखंड को कवच प्रणाली से इंस्टाल कर चलाने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि देश में अभी 8 वंदे भारत चल रही है. इसमें हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत बिहार से होकर गुजरती है और सीमांचल के जिलों को इसका फायदा मिलला है. लेकिन पटना रूट पर अभी एक कोई वंदे भारत नहीं है.