बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में जल प्रलय के जिम्मेदार अफसरों को चिन्हित करेंगे ये चार अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

पटना में जल प्रलय के जिम्मेदार अफसरों को चिन्हित करेंगे ये चार अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

PATNA: पटना में जलजमाव की जांच के लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्ययी कमिटी इस मामले की जांच करेगी। जांच के लिए तीन बिन्दु निर्धारित किए गए हैं। कमिटी के एक महिने में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है।

जांच कमिटी के अध्यक्ष विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह बनाए गए हैं। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ और आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को  जांच कमिटी का सदस्य बनाया गया है।

जांच कमिटी को पटना नगर क्षेत्र में भारी बारिश के फलस्वरुप जलजमाव के कारणों का निर्धारण करना, वर्षा ऋतु के पूर्व नालों की सफाई, जल निकासी, पम्पों की मरम्मत में चूक के जांचोपरांत दोष निर्धारण करना है। इसके साथ ही भविष्य में जलजमाव की समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक योजना के संबंध में सुझाव और अनुशंसा करना है।


Suggested News