N4N DESK : बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह सोमवार को बोधगया पहुंची। जहां सबसे पहले उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके पहले कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही घंटों बैठक के बाद पार्टी के लोगों ने कई मुद्दों पर चर्चा की है।
इसके अलावा मंत्री ने गया जिला में अनाज की कालाबाजारी पर खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि जहां भी अनाज की कालाबाजारी होती है। वहां हमारे अधिकारी जाकर उचित कार्रवाई करते हैं।
उन्होंने कहा की ऐसे लोग जो गरीबों के अनाज में कटौती करते हैं। उस पर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दे। इसके बाद मंत्री गया कोसडिहरा के लिए रवाना हो गई। जहाँ उन्हें महाराणा प्रताप के प्रतिमा का अनावरण करना था।
बोधगया से संतोष की रिपोर्ट