बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, IPS अधिकारी को किया सस्पेंड

बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, IPS  अधिकारी को किया सस्पेंड

PATNA : बिहार सरकार ने IPS अधिकारी रत्नमणि संजीव को निलंबित कर दिया है। गृह विभाग ने बुधवार को निलंबन का आदेश जारी कर दिया। संजीव 2003 बैच के IPS अधिकारी हैं और अभी तक डीआइजी, गृह रक्षावाहिनी सह उप महादेष्टा, अग्निशमन सेवाएं के पद पर तैनात थे।  इन पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन, स्वेच्छाचारिता, नियमों का पालन नहीं करने, वित्तीय अनियमितता और वरीय पुलिस अधिकारी की गरिमा के खिलाफ काम करने के गंभीर आरोप हैं।

राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए संजीव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बिहार सरकार ने इसकी सूचना भारत सरकार के गृहमंत्रालय को दे दी है।

निलंबन की अवधि में संजीव का मुख्यालय आइजी पटना के कार्यालय को बनाया गया है।

Suggested News