बिहार सरकार के खनन मंत्री रामानंद यादव पहुंचे डेहरी, कई बालू घाटों का लिया जायजा

बिहार सरकार के खनन मंत्री रामानंद यादव पहुंचे डेहरी, कई बालू घाटों का लिया जायजा

SASARAM : बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव आज डेहरी ऑन सोन पहुंचे तथा सोन नदी के कई बालू घाटों का जायजा लिया। बता दे की 15 अक्टूबर से बालू खनन फिर से शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर खनन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 

इन्हीं तैयारी का जायजा लेने मंत्री रामानंद यादव डेहरी ऑन सोन पहुंचे। जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बाद में उन्होंने विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले बालू घाटों से बालू की निकासी के संबंध में हुए पहले ही कुछ बंदोबस्तधारी के साथ बैठक किए हैं। पहले से जो बालू घाट निर्धारित किए गए हैं, उस घाट पर बालू की क्या स्थिति है? इसका वे खुद जायजा लेंगे। इसके उपरांत ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। जहां कहीं से भी अवैध खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग की सूचना मिलती है उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News