बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री ने केंद्र पर किया हमला, कहा किसानों के हित में काम करने का करती है ढकोसला

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री ने केंद्र पर किया हमला, कहा किसानों के हित में काम करने का करती है ढकोसला

SASARAM : बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार किसानों को उनकी उपज का मूल्य दिलवाने में विफल रही है।

 

मंत्री ने कहा की केंद्र की सरकार लगातार किसानों के हित में काम करने की ढकोसला करती है। लेकिन आज भी किसान को अपनी फसल को उपजाने में जितनी लागत लगती है। कभी-कभी वह भी नहीं निकल रही है। ऐसी स्थिति में बिहार के किसान की स्थिति नाजुक है। खासकर सब्जी उत्पादक किसान बेहाल है। कीटनाशक तथा उर्वरक के दाम आसमान छू रहे हैं। 

निजी कंपनियां औषधि के पौधे के नाम पर लूट मचा कर रखी है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि किसानों के उत्पादन का समुचित मूल्य दिलवाए तथा कृषि में लागत को कम करें। इसके लिए खाद, बीज तथा कीटनाशक के मूल्य पर नियंत्रण की आवश्यकता है। 

बता दें कि पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम आज सासाराम के करपूरवा स्थित आदर्श कुशवाहा सब्जी मंडी में किसानों द्वारा लगाए गए सब्जियों के प्रदर्शन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। मंत्री ने इस दौरान सब्जी के प्रदर्शनी का मुआयना भी किया।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Suggested News