बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार उठाएगी ऐसा कदम जिससे खत्म हो जायेगा बालू कारोबार पर एकाधिकार, पढ़िए पूरी खबर

बिहार सरकार उठाएगी ऐसा कदम जिससे खत्म हो जायेगा बालू कारोबार पर एकाधिकार, पढ़िए पूरी खबर

SASARAM : बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने कहा है कि सरकार बालू कारोबार में कुछ तथाकथित कंपनी और लोगों के एकाधिकार को समाप्त करने की योजना बना रही है. इसके तहत एक व्यक्ति या कंपनी को दो बालू घाटो से अधिक नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ रोहतास जिला में सोन नदी के किनारे 74 बालू के घाट चिन्हित किए गए हैं. जिसका जल्द ही टेडर किया जाएगा.  

इसे भी पढ़े : सासाराम में रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

एक अक्टूबर से बालू खनन का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की सरकार का पुलिस तंत्र पूरी तरह से मजबूत है और लगातार माफिया पर कार्रवाई की जा रही है. अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. 

इसे भी पढ़े : बिहार के इस जिले में चोरों के निशाने पर है एटीएम मशीन, पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बालू खनन रोजगार का बहुत बड़ा साधन होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस में जुड़कर अपना जीविका चला सकते हैं. उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ सरकार के कार्रवाई पर संतुष्टि व्यक्त किया और कहा कि जो लोग गलत कर रहे हैं उस पर कानून कार्रवाई हो रही है.

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News