बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यपाल ने बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र को किया संबोधित,सरकार की योजनाओं का किया बखान

राज्यपाल ने बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र को किया संबोधित,सरकार की योजनाओं का किया बखान

पटना :  बिहार विधानमंडल का बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश के सदन पहुंचने पर आरजेडी नेता व बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने बुके देकर स्वागत किया. वहीं, सभापति हारून रशीद ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई मंत्री और सदन के सदस्य मौजूद थे.

सुरक्षा के साथ विकास 
राज्यपाल फागू चौहान ने अपने अभिभाषण में दोनों सदनों को संबंधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में कानून का राज हो. इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि सरकार विकास और सुरक्षा को लेकर काम कर रही है.राज्यपाल ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्ट्रचार के खात्मे को लेकर गंभीर रही है.

राज्यपाल फागू चौहान ने अपने अभिभाषण में  बदलते वातावरण की भी बात की. राज्यपाल ने कहा कि बिहार में में जलवायु लगातार बदल रहा है इस वजह से बिहार को भी बाढ़ और सूखाड़ का सामना करना पड़ रहा है. 

अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने पर्यावरण को लेकर बनी मानव श्रृंखला का भी जिक्र किया. राज्यपाल ने कहा कि मानव श्रृंखला बनाकर बिहार की जनता ने पूरी दुनिया को पर्यावरण के बचाव का मैसेज दिया. 


Suggested News