बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से, जूता मौजा पहन कर केंद्र में प्रवेश करने की नहीं होगी अनुमति, यह सब मना

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से, जूता मौजा पहन कर केंद्र में प्रवेश करने की नहीं होगी अनुमति, यह सब मना

पटना. बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 बुधवार यानी 1 फरवरी 2023 से लेकर 11 फरवरी 2023 तक होगी. पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित होगी. इस वर्ष 13 लाख 18227 विद्यार्थी हैं जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे. 

उन्होंने कहा कि पहली बार बोर्ड सभी परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है. परीक्षा दो पालियों  में आयोजित की गई है. परीक्षा प्रथम पाली 9:30 से 12:45 और द्वितीय पाली 01:45 से लेकर 5:00 बजे तक होगी. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी. 

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले शिक्षकों को भी मोबाइल नहीं रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं हर 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. परीक्षा में बच्चे जूता मौजा पहन कर केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नही होगी.

परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें हेल्पलाइन नंबर छात्रों के लिए 06122232257,06122232227 है. 


Suggested News