बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिलाओं से अपराध के मामले में टॉप 5 राज्यों में बिहार... योगी के उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा होता है महिलाओं से क्राइम

महिलाओं से अपराध के मामले में टॉप 5 राज्यों में बिहार... योगी के उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा  होता है महिलाओं से क्राइम

पटना. महिलाओं से अपराध के मामले में बिहार देश के 5 शीर्ष राज्यों में शामिल है. वर्ष 2023 में महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसने कई राज्यों में महिला सुरक्षा की पोल खोल दी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 28,811 शिकायतें मिलीं. इसमें 50 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश से जुड़े रहे. यानी महिला अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है. एक तरह से देश में महिलाओं से सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में होता है. 

आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष 2023 में 16,109 शिकायतें महिलाओं से जुड़े अपराध में सामने आए. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहाँ एक साल में 2411 शिकायतें दर्ज हुई. इसी कड़ी में 1343 मामलों के साथ महाराष्ट्र तीसरे और 1312 मामलों के साथ बिहार चौथे नंबर पर है. टॉप 5 में पांचवें पायदान पर मध्य प्रदेश है जहाँ इसी तरह की 1165 शिकायतें दर्ज हुई हैं. वहीं टॉप 10 की सूची देखें तो छठे नंबर पर 1115 मामले हरियाणा में, 7वें नंबर पर 1011 मामलों वाला राजस्थान है. वहीं 608 मामले तमिलनाडु में सामने आए जो इस सूची में आठवें नंबर पर है. वहीं नौंवें पायदान पर पश्चिम बंगाल है जहाँ महिला अपराध से जुड़े 569 मामले दर्ज हुए जबकि 10वें नंबर पर कर्नाटक है जहाँ इसी तरह के 501 मामले आए. 

राष्ट्रीय महिला आयोग के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आज भी जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के प्रति पुलिस की उदासीनता, दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न का प्रयास भी चिंताजनक तस्वीर पेश करता है। इन श्रेणियों में भी बीते 12 महीने के दौरान सैकड़ों मामले दर्ज किए गए हैं। आयोग के मुताबिक 'गरिमा के अधिकार' श्रेणी में घरेलू हिंसा को छोड़कर दूसरे प्रकार के उत्पीड़न के मामलों को दर्ज किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार यौन उत्पीड़न की 805, साइबर अपराध की 605, पीछा करने की 472 और सम्मान से जुड़े अपराध (honour crimes) की 409 शिकायतें दर्ज कराई गईं।

हालांकि तुलनात्मक रूप से वर्ष 2022 के मुकाबले वर्ष 2023 में एक साल की अवधि में महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़ी कुल शिकायतें कम हुई. वर्ष 2022 में यह 30,864 रही जो वर्ष 2023 में घटकर 28,811 शिकायतें रह गई.

Suggested News