बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में नियुक्त होंगे 200 शिक्षक, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में नियुक्त होंगे 200 शिक्षक, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

पटना : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सरकार रोजगार का लगातार अवसर दे रही है. नीतीश सरकार ने बिहार में शिक्षा के स्तर को अच्छा करने के लिए कॉलेजों नें शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया है. 


2000 शिक्षकों को होगी नियुक्ति
राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्राचार्य की नियुक्ति की जाएगी. यह नियुक्ति बीपीएससी के जरिए होगी. बीपीएससी ने जानकारी दी है कि इस महीने के अंत तक विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा.विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत होने वाली इस नियुक्ति को लेकर बीपीएससी को कुछ क्वेरी है जिसपर सामान्य प्रशासन विभाग विचार कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक इनमे से कई पदों के लिए बीपीएससी को पिछले ही साल अधियाचना प्राप्त हो चुकी थी लेकिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की संस्तुति मिलने में देर हो गई लेकिन अब यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

बताया जाता है कि लंबे वक्त के बाद तकनीकी संवर्ग में इतनी संख्या में एक साथ वैकेंसी आने के कारण यह संबंधित अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति का एक बड़ा अवसर होगा.

Suggested News