बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंगाल चुनाव में बनाए गए थे आब्जर्वर: बिहार के एक और IAS अधिकारी की कोरोना से मौत, एक रिटायर्ड आईएएस की भी गई जान

बंगाल चुनाव में बनाए गए थे आब्जर्वर: बिहार के एक और IAS अधिकारी की कोरोना से मौत, एक रिटायर्ड आईएएस की भी गई जान

Patna: बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हर दिन 10000 से अधिक नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। वही प्रतिदिन न जानें कितने लोगों की जान जा रही। आज एक बार फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गए।

 जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है । वे पिछले कई दिनों से पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती थे। आज शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडे खनन विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित थे। रामेश्वर पांडे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाए गए थे। बंगाल चुनाव संपन्न होने के बाद वे वापस बिहार लौटे थे।वहीं एक और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कुंवर जंग बहादुर की भी कोरोना से मौत की खबर है।

बता दें कि बिहार के मुख्य सचिव रहे अरुण कुमार सिंह की भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। मुख्य सचिव के अलावे तीन अन्य आईएएस अधिकारी भी कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।

Suggested News