बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 100 आईटीआई कॉलेज की मान्यता होगी रद्द, गड़बड़ झाले के बाद विभाग लेगा एक्शन

बिहार के 100 आईटीआई कॉलेज की मान्यता होगी रद्द, गड़बड़ झाले के बाद विभाग लेगा एक्शन

पटना : बिहार में 100 से अधिक आईटीआई कॉलेजों की मान्यता रद्द हो सकती है. जिन आईटीआई कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है उनकी सूची बना ली गई है. अब जल्द ही बिहार सरकार केन्द्र से ऐसे आईटीआई कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा जल्दी करेगी.


विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में चल रहे प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों को लेकर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई की राज्य में दर्जनों ऐसे आईटीआई कॉलेजों हैं जहां बुनियादी सुविधाओं का बहुत अभाव है. कुछ तो ऐसे है जिनके पास सही से बिजली का कनेक्शन भी नहीं है.

यही नहीं सूबे में ऐसे कई आईटीआई कॉलेज हैं जिनका पता गलता है तो तो कहीं प्रैक्टिकल के लिए पर्याप्त कमरा नही है.यही नहीं प्रशिक्षण वाले विषयों में भी निजी आईटीआई कॉलेजों  में आवश्यक उपकरण नहीं रखे जा रहे हैं.

जबकि बिना प्रैक्टिकल के आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई का कोई मतलब ही नहीं बनता. कहीं तो केवल शेड में ही निजी आईटीआई कॉलेज चल रहे हैं. अब ऐसे हाल में सूबे के 100 से अधिक आईटीआई कॉलेज की मान्यता रद्द होना तय माना जा रहा है.

Suggested News