बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन 20 जिलों में शुरू होगा जमीन का सर्वे....सरकार कर रही तैयारी

बिहार के इन 20 जिलों में शुरू होगा जमीन का सर्वे....सरकार कर रही तैयारी

PATNA: बिहार के 20 जिलों में जमीन के सर्वे काम शुरू होगा।इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से प्रक्रिया चल रही है।हवाई सर्वेक्षण एजेंसी की तरफ से जमीन की मानचित्र उपलब्ध कराई गई थी उस दार पर पहले 13 जिलों में भूमि का सर्वे किया गया लेकिन अब उसे बढ़ाकर 20 जिला कर दिया गया है।

जमीन का सर्वेक्षण तेजी से कराने को लेकर बड़ी संख्या में कर्मियों की बहाली की गई है।जिसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी- 275, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो -550 ,विशेष सर्वेक्षण अमीन 4950, अमीन 550, लिपिक-विशेष सर्वेक्षण लिपिक 850, कार्यपालक सहायक 275, डाटा एंट्री ऑपरेटर 12 एवं आईटी ब्वाय के 275 पद.यानि कि कुल 7437 पद सृजित किए गए हैं. इनमें से 6875 कर्मियों को नियोजित किया गया है जिनमें से 275 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 550 कानून को एवं 550 लिपिकों के नियोजन की कार्यवाही अंतिम चरण में है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि इन सभी का मार्च से प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो जाएगा।उसके बाद जमीन सर्वेक्षण का काम शुरू हो जाएगा।

जानिए कौन-कौन जिले हैं

नालंदा, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय ,सुपौल, किशनगंज, बांका, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, जमुई, जहानाबाद ,अरवल, शिवहर, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार एवं अररिया शामिल है.

Suggested News