बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के तीन DSP को नाप दिया गया...! थानेदारों के बाद अब डीएसपी पर है नजर...

बिहार के तीन DSP को नाप दिया गया...! थानेदारों के बाद अब डीएसपी पर है नजर...

PATNA:बिहार पुलिस मुख्य़ालय लापरवाह डीएसपी पर सख्त हो गई है।तीन दिन पहले भी सूबे के तीन डीएसपी पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।एक बार फिर से बिहार पुलिस मुख्यालय ने तीन अन्य डीएसपी पर कार्रवाई की है।बिहार पुलिस मुख्यालय ने तीनों डीएसपी पर कार्रवाई करने के लिए 15-17 जुलाई को गृह विभाग को रिपोर्ट किया है।

पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने तीनों डीएसपी पर लगे आरोपों के संबंध में 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है।जवाब नहीं देने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

जानिए किन-किन डीएसपी पर हुई है कार्रवाई

1-अरूण कुमार दूबे-एसडीपीओ,रोसड़ा समस्तीपुर

2-गौरव पांडेय-डीएसपी मुजफ्फरपुर पूर्वी

3-पंकज कुमार शर्मा-तत्कालीन डीएसपी सोनपुर,वर्तमान पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ब्रांच

तीन दिन पहले भी तीन अन्य डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी।उसके बाद गृह विभाग ने सभी आरोपी अधिकारियों से आरोपों के संबंध में अपना पक्ष रखने को कहा था।

जानिए किन-किन डीएसपी पर शुरू हुई विभागीय कार्यवाही

अनिल कुमार-एसडीपीओ सदर कटिहार

धीरेन्द्र प्रसाद साह-एसडीपीओ मढ़ौरा छपरा

शंकर झा—एसडीपीओ सरैया मुजफ्फरपुर




Suggested News