बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सरकारी विद्यालय के बच्चों को MDM मिल रहा या नहीं...30 हजार स्कूल के प्राचार्य जानकारी हीं नहीं दे रहे

बिहार के सरकारी विद्यालय के बच्चों को MDM मिल रहा या नहीं...30 हजार स्कूल के प्राचार्य जानकारी हीं नहीं दे रहे

PATNA: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं मिल पा रहा। बिहार के 68750 स्कूलों में से 30889 विद्यालय के प्रधानाचार्य एमडीएम के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे .

इसके बाद एमडीएम के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि मध्याह्न भोजन के अनुश्रवण हेतु बनाए गए दोपहर प्रणाली के द्वारा प्रत्येक दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मध्यान भोजन संचालन से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है, 5 फरवरी को जब इस प्रणाली का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि अधिकांश जिलों के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक फोन रिसीव कर रहे हैं और ना ही उत्तर दे रहे हैं.

निदेशक ने कहा कि इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित किया जा रहा है या नहीं. यह गंभीर चिंता का विषय है और पूरे तौर पर लापरवाही है. निदेशक ने एमडीएम डीपीओ को सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करने का आदेश दिया है.

जानिए कितने विद्यालय नहीं दे रहे जवाब


Suggested News