बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 43 अनुमंडलों में अब अपर SDPO की होगी तैनाती,पुलिस जोन खत्म

बिहार के 43 अनुमंडलों में अब अपर SDPO की होगी तैनाती,पुलिस जोन खत्म

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में सप्ष्ट कर दिया है कि बिहार के 43 अनुमंडलों में सहायक एसडीपीओ की तैनाती होगी।अपर एसडीपीओ की तैनाती को लेकर काम शुरू है।नीतीश कुमार ने कहा कि 43 अनुमंडल ऐसे हैं जो काफी बड़ा है लिहाजा एक एसडीपीओ से नहीं संभल रहा।लिहाजा वहां अपर एसडीपीओ की तैनाती की जा रही है।

सीएम नीतीश ने विधानसभा में स्पष्ट कर दिया कि अब बिहार में पुलिस जोन को खत्म कर दिया गया है।सूबे में अब 12 रेंज रहेंगे जिसमें से 5 रेंज में आईजी और बाकी बचे रेंज में डीआईजी की तैनाती होगी।सीएम ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग को लेकर यह सब काम किया जा रहा है।

हम थाना से लेकर रेंज तक के काम की जानकारी हमने विधानसभा में दे दी ।हमने यह बताया कि सरकार पुलिस में सुदार को लेकर क्या-क्या कर रही है।

हमने पुलिस मुख्यालय के लिए सरदार पटेल भवन बनाया है।जहां एक साथ गृह पुलिस और आपदा विभाग का दफ्तर एक साथ है।अबतक पुलिस मुख्यालय का विंग इधर-उधर संचालित होता था।लेकिन हमने ऐसा भवन बनाया है जो भूकंपरोधी है।

Suggested News