बिहार के इन 5 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट,अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की संभावना

पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने पूर्वानुमान में बिहार के 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।पटना,अरवल,नालंदा,मुजफ्फरपुर और जहानाबाद में अगले 3 बजे तक तेज बारिश,वज्रपात,मेघ-गर्जन की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 2-3 घंटों में इन इलाकों में बारी बारिश हो सकती है।

आपको बता दें कि बिहार में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है।रविवार से हीं बिहार के अधिकांश इलाकों में मध्यम से लेकर हल्की बारिश हुई है।आज भी कई इलाकों में वर्षा जारी है।मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली है।