बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन 5 जिलों में नए DDC की तैनाती,सरकार ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट....

बिहार के इन 5 जिलों में नए DDC की तैनाती,सरकार ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट....

PATNA: बिहार में भारी पैमाने पर तबादला किया गया है। बिहार सरकार ने 8 आईपीएस समेत 97 डीएसपी का ट्रांसफऱ किया है।इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।वहीं सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता अस्तर के 5 अधिकारियों को नए जगह पर पदस्थापित किया है .

समान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। सुमन कुमार को उप विकास आयुक्त गया, कमलेश कुमार सिंह उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण, संजय कुमार उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, दीपक सिंह उप विकास आयुक्त सिवान और सुनील कुमार झा को उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

8 आईपीएस और 97 डीएसपी का ट्रांसफऱ

गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक भोजपुर हर किशोर राय को समादेष्टा अथवा रोही पुलिस आरा का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं आईपीएस अधिकारी शौर्य सुमन को एसडीपीओ जयनग,र प्रमोद कुमार यादव को एसडीपीओ पुपरी, सागर कुमार एसडीपीओ रक्सौल, पूरण कुमार झा एसपी नगर भागलपुर, सैयद इमरान मसूद एएसपी मुजफ्फरपुर पश्चिमी, संदीप सिंह एसडीपीओ सदर पटना, अरविंद प्रताप सिंह एसडीपीओ सासाराम के पद पर पदस्थापित किया गया है.

अमित शरण को डीएसपी पटना सिटी, तनवीर अहमद एसडीपीओ पालीगंज, संजय भारती एसडीपीओ फुलवारी शरीफ, शिब्ली नोमानी एसडीपीओ बिहार शरीफ, कृष्ण मुरारी प्रसाद एसडीपीओ हिलसा, गोरख राम एसडीपीओ बक्सर, पंकज कुमार रावत एसडीपीओ सदर आरा, सुनीता कुमारी एसडीपीओ भभुआ,अजय प्रसाद एसडीपीओ बोधगया के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Suggested News