बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्रों में आज से शुरू होगा नामांकन, 6 मई को वोटिंग

न्यूज4नेशन डेस्क- बिहार में पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहा है. इसको लेकर आज नोटिफिकेशन जारी होगा.पांचवें चरण में सूबे के 5 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. ये हैं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर ,सारण और हाजीपुर जहां आज से नामांकन शुरू होगा.
नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगा इसके बाद 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी ।नामांकन दाखिल किए प्रत्याशी 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं ।बिहार के इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में 6 मई को मतदान कराए जाएंगे.
मुजफ्फरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अजय निषाद आज नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान NDA नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.